कन्हौली बस स्टैंड से बिहार के अलावा यूपी के लिए भी चलेंगी बसें, इन शहरों को सीधा लाभ

पटना : बिहटा के कन्हौली बस स्टैंड निर्माण के लिए मंगलवार को कैबिनेट से मंजूरी मिल चुकी है। इसके बाद नगर विकास विभाग ने डीएम को जमीन अधिग्रहण का आदेश दिया है। बस स्टैंड के लिए बिहटा अंचल के मौजा-कन्हौली में 50 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा, जिसके लिए सरकार ने 217.46 करोड़ रुपए पास किए हैं। इससे पहले 17 नवंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कन्हौली में प्रस्तावित बस स्टैंड निर्माण के लिए स्थल निरीक्षण किया था। बता दें इस नए बस स्टैंड से बिहार के अलावा उत्तर प्रदेश के कई शहरों के लिए बसें चलेंगी। कन्हौली बस स्टैंड से आरा, सासाराम, बक्सर, भभुआ, छपरा, सीवान, गोपालगंज, अरवल, औरंगाबाद चलेंगी। जबकि उत्तर प्रदेश के बनारस, गाजीपुर, चंदौली, आजमगढ़ समेत कई शहरों के लिए बसें चलेंगी। दरअसल, पाटलिपुत्र अंतरराज्यीय बस टर्मिनल बैरिया पर वाहनों का दबाव कम करने के लिए यह बस स्टैंड बनाया जा रहा है।

कन्हौली बस स्टैंड वाली जगह बिहटा-सरमेरा रोड से भी जुड़ा हुआ है। कन्हौली से शेरपुर होते छपरा जाने के लिए शेरपुर-दिघवारा महासेतु बन रहा है। ऐसे में शेरपुर-दिघवारा पुलि से भी कनेक्टिविटी हो जाएगी। फिलहाल बस स्टैंड के आसपास दानापुर रेलवे स्टेशन, नेउरा और सदीसोपुर रेलवे स्टेशन हैं। दानापुर स्टेशन पर ज्यादातर ट्रेनों का स्टॉपेज है। नेउरा और सदीसोपुर में पैसेंजर ट्रेनें रुकती हैं। सगुना मोड़ से कन्हौली पाटली बस स्टैंड की दूरी 17.5 किलोमीटर है।

बिहटा चौराहा जाम का निकलाना होगा समाधान
शाहाबाद से गाड़ियां कोइलवर होकर बिहटा चौराहे के रास्ते कन्हौली आएंगी। तब बिहटा चौराहे पर गाड़ियों का और दबाव बढ़ेगा। इसके के लिए विभाग को विकल्प तलाशने होगे। प्रस्तावित एलिवेटेड बिहटा ईएसआईसी के पास उतरेगा, इसलिए उसका फायदा कन्हौली जाने वाली बसों को नहीं मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *