पटना : राजधानी पटना के आरपीएस मोड़ के एसकेपुरम लेन नंबर-2 के सुशीला आनंद होम अपार्टमेंट में आग लगने से मां और बेटे की मौत हो गई। अगलगी की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची, जिसे आग बुझाने में घंटों लग गए और दम घुटने से मां और बेटे ने दम तोड़ दिया। प्रत्यशदर्क्षियों के मुताबिक सुशीला आनंद होम अपार्टमेंट में बबन शर्मा के घर में आग लगी। इसमें बबन की 35 वर्षीय बेटी प्रियंका और 12 साल का नाती यज्ञ की मौत हो गई। फ्लैट में बबन अपनी पत्नी, बेटी और नाती के साथ रहते थे। सोमवार की सुबह वह अपनी पत्नी के साथ फूल लेने के लिए घर से निकले थे। बाहर से दरवाजे को बंद कर दिया। इसी बीच घर में आग लग गई। घर में प्रियंका और यज्ञ थे, जो बाहर नहीं निकल सके और दोनों ने दम तोड़ दिया।
सरपंच पति की मौत के बाद समर्थकों का फूटा गुस्सा
मोतिहारी की हरदिया पंचायत के सरपंच पति चंद्रप्रकाश पटेल की हत्या कर दी गई है। रविवार की देर रात अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। सरपंच पति की हत्या के बाद क्षेत्र में बवाल मचा है। उनके समर्थकों ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कचहरी चौक को जाम कर दिया। पुलिस ने बताया कि केंद्रीय कारा से मजुराहा जाने वाली सड़क के बीच सदर डीएसपी आवास के पास हत्या की गई है। चंद्रप्रकाश जमीन की खरीद-बिक्री किया करते थे। पुलिस ने उनके समर्थकों के आक्रोश को बढ़ता देखकर उन्हें अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्ववासन दिया। इसके बाद सरपंच पति के समर्थक शांत हुए। सदर डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता ने बताया कि नगर थाना और रघुनाथपुर थाने की पुलिस टीम बनाकर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। फिलहाल तीन आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। इनसे पूछताछ चल रही है। जबकि हत्या मामले में सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
सीवान में वृद्ध की हत्या कर बालू में दफनाया
सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र में एक वृद्ध की हत्या कर उसका शव बालू में दफना दिया गया। शव को गौसीहाता मोड़ के पास निर्माणाधीन मकान के समीप दफानाया गया है। मृतक की पहचान इसी गांव के 55 वर्षीय राजधारी साह के रूप में हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि राजधानी उसी निर्माणाधीन मकान में सोते थे। सुबह दुकानदारों ने शव को देखा तो उनके परिजन को सूचना दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों से पूछताछ की। हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। हालांकि पुलिस का कहना है कि चोरी करने के उद्देश्य से राजधारी की हत्या की गई है।