18 से शिक्षक बहाली के लिए करें आवेदन, पूरा शिड्यूल जानें

पटना : बिहार में माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों के नियोजन के लिए आवेदन प्रक्रिया इस हफ्ते से शुरू हो रही है। छठे चरण की बहाली को लेकर 18 अगस्त से आवेदन भरे जाएंगे। इच्छुक व्यक्ति 17 सितंबर तक अपना आवेदन डाल सकते हैं। पटना हाईकोर्ट के आदेश का पालन करते हुए शिक्षा विभाग ने 30 हजार शिक्षकों की बहाली का संशोधित शिड्यूल 30 जुलाई को जारी किया था। नए शिड्यूल के मुताबिक पहले आवेदन कर चुके लोग दोबारा आवेदन नहीं कर सकेंगे। वहीं, एसटीईटी 2011 पास अभ्यर्थी, जिन्होंने 26 सितंबर 2019 तक नियुक्ति संबंधी योग्यता रखते हों, वे आवेदन कर सकेंगे। बता दें माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षक नियोजन के लिए औपचारिक मेरिट लिस्ट 18 सितंबर से 29 सितंबर तैयार की जाएगी। समिति इस पर 5 अक्टूबर तक मुहर लगाएगी। इसके बाद औबंधिक मेरिट लिस्ट 8 अक्टूबर को जारी कर दी जाएगी। मेरिट लिस्ट पर आपत्ति जताने के लिए 11 अक्टूबर से 3 नवंबर तक पत्र लिए जाएंगे। इसके बाद इन आपत्तियों का निवारण 19 नवंबर तक किया जाएगा। पुर 22 नवंबर को मेरिट लिस्ट जारी कर दी जाएगी।

पूर्णिया में शिक्षक नियोजन की पूरी काउंसिलिंग रद्द
शिक्षा विभाग ने पूर्णिया नगर निगम में शिक्षक नियोजन में धांधली की शिकायत मिलने के बाद पूरी काउंसिलिंग प्रक्रिया रद्द कर दिया है। विभाग ने बेसिक और स्नातक ग्रेड की सारी काउंसिलिंग को तत्काल प्रभाव से रद्द करने का आदेश जारी कर दिया है। साथ ही नियोजन प्रक्रिया में धांधली करने वालों पर कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया है। बता दें पूर्णिया नगर निगम के आयुक्त ने शिक्षा विभाग को पत्र लिखकर बताया कि यहां बेसिक ग्रेड यानी एक से पांचवीं तक और स्नातक ग्रेड यानी छह से आठवीं क्लास तक के शिक्षकों के नियोजन में बड़े पैमाने पर धांधली हुई है। आयुक्त ने पत्र में बताया कि पांच और छह जुलाई को शिक्षक नियोजन की काउंसिलिंग में खेल हुआ है। विभाग ने पत्र मिलने के 20 दिनों के बाद काउंसिलिंग को रद्द करने का आदेश दे दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *