आरा पुलिस को चोर-चोर कहकर पीटा, कल रात बेगूसराय में की थी पिटाई

पटना : बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर पुलिस के खिलाफ गुस्सा अब दिखने लगा है। ताजा मामला आरा का है, जहां लोगों ने चोर-चोर कहकर पुलिस की बेरहमी से पिटाई की। ग्रामीणों ने पुलिस की टीम पर हमला बोला और जबर्दस्त पिटाई कर दी। इसमें आधा दर्जन पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। बताया जाता है कि भोजपुर जिले के बिहियां थाने की टीम लोगों के आक्रोश का शिकार हुई है। पुलिस गांजा तस्करी की सूचना मिलने के बाद छापेमारी करने गई थी। इस पर ग्रामीणों ने छापेमारी टीम पर ही हमला बोल दिया। घटना की जानकारी के बाद मौके पर वरीय पदाधिकारी पहुंचे, तब तक सभी ग्रामीण फरार हो गए थे। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपियों को चिह्नित किया जा रहा है, उसके बाद उन पर कार्रवाई की जाएगी। थानाध्यक्ष ने कहा कि पुलिस टीम पर हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
Advt Grt Studio

मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर, दरभंगा व बेगूसराय में पीटी पुलिस
बिहार पुलिस इन दिनों लगातार लोगों से पीट रही है। हाल में आधा दर्जन जिलों में पुलिस की पिटाई के मामले सामने आ चुके हैं। हाल में मुजफ्फरपुर में हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने पुलिस की पिटाई की थी। इसके बाद वैशाली, समस्तीपुर, दरभंगा में भी पुलिस की जमकर पिटाई हुई। कल रात बेगूसराय में लोगों ने पुलिसकर्मियों को पीटा है। जिले के सिंघैल पुलिस को ग्रामीणों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा है। ग्रामीणों के हमले से कई जवानों का सिर फुट गया है। बताया जाता है कि सिंघौल के रतौली गांव में मंगलवार की रात लोग अलाव सेंक रहे थे, तभी पुलिस वहां पहुंची। पुलिस और ग्रामीणों में किसी पर विवाद हो गया और पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पर रोड़ेबाजी और लाठी-डंडे बरसाना शुरू कर दिया। पुलिस की गाड़ी को भी तोड़ दिया। ओपी प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि हल्की झड़प हुई है। ग्रामीणों को चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *