पटना और मुजफ्फरपुर में सेना बनाएगी 500-500 बेड का अस्पताल, जगह भी देखी गई

पटना : कोरोना संक्रमण की शुरुआत से भारतीय सेना राहत और बचाव कार्य में लगी है। अब सेना राजधानी पटना और मुजप्फरपुर में 500-500 बेड का कोरोना अस्पताल बनाएगी। अस्पताल में तमाम आधुनिक सुविधाएं होंगी। अस्पताल में 150 बेड वेंटिलेटर वाले होंगे। सेना ने यह भी कहा कि जल्द ही बिहार के अन्य जिलों में भी कोरोना डेडिकेटेड अस्पताल बनाएंगे। रविवार को डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन की टीम ने पटना और मुजफ्फरपुर में जगह भी देखी। पटना जिला प्रशासन ने टीम को वेटनरी ग्राउंड, ईएसआईसी बिहटा और आर्मी कैंटोनमेंट एरिया दानापुर को दिखाया। इधर, मुजफ्फरपुर में कोरोना अस्पताल के टीम को चक्कर मैदान, एमआईटी परिसर, पताही एयरपोर्ट और झपहा के सीआरपीएफ कैंप को दिखाया गया।

सूबे में संक्रमितों की संख्या करीब 39 हजार
बता दें बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्यसा 38919 पहुंच गई है। राजधानी पटना में रविवार को 600 से अधिक मरीज मिले। यहां कुल मरीजों की संख्या 6433 हो गई है। वहीं, इस दिन सूबे में कोरोना संक्रमित 12 लोगों की जान गई। पटना एम्स में नौ मरीजों ने दम तोड़ा। मरने वालों में स्टेट बैंक के स्थानीय प्रधान कार्यालय के मुख्य प्रबंधक रूपेश श्रीवास्तव, 2009 बैच के दारोगा गजेंद्र कुमार शामिल हैं। गजेंद्र जहानाबाद टाउन थाना में पोस्टेड थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *