पटना : सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) केस में शुक्रवार को गिरफ्तारी शुरू हो गई। रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) के भाई शौविक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। शौविक, सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा गिरफ्तार हुए हैं। इनकी गिरफ्तारी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB)ने की है। सुशांत हत्या मामले में ड्रग्स एंगल आने के बाद एनसीबी भी केस की जांच कर रही थी। इनकी गिरफ्तारी से पहले एनसीबी ने शौविक से नौ घंटे पूछताछ की थी। अब रिया से एक बार फिर पूछताछ होगी। दरअसल, मुंबई के एक कोर्ट में एनसीबी ने शुक्रवार को बताया कि गिरफ्तार अब्देल बासित परिहार का कहना है कि वह शौविक चक्रवर्ती के कहे जाने पर ड्रग्स खरीदता था। इसके बाद एनसीबी की टीम ने शौविक और सैमुअल मिरांडा के घर छापेमारी की और दोनों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। कोर्ट ने दोनों को नौ सितंबर तक एनसीबी की हिरासत में भेजा है।
बड़े नेटवर्क का हो सकता है खुलासा
एनसीबी ने कोर्ट को बताया है कि पूछताछ में आरोपियों से जो जानकारी मिली है, उससे स्पष्ट हो गया है कि वह बड़ी हस्तियों और मादक पदार्थों से जुड़े बड़े नेटवर्क का एक बड़ा सदस्य है। एनसीबी ने यह भी बताया है कि गिरफ्तार अब्देल बासित परिहार ने कई बड़े नामों का खुलासा किया है। गौरतलब है रिया चक्रवर्ती के मोबाइल से डिलीट व्हाट्सएप चैट के रिकवर होने के बाद से सुशांत केस मे ड्रग्स एंगल का आया था, तभी एनसीबी भी इस केस में आई और जांच कर रही है।