व्हाट्सएप से खुलासा, आर्यन खान का ड्रग पैडलर और सप्लायर से गठजोड़

पटना: शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। व्हाट्सएप चैट से खुलासा हुआ है कि आर्यन का ड्रग पैडलर और सप्लायर से गठजोड़ है। इसी व्हाट्सएप चैट को आधार बनाकर आर्यन की जमानत खारिज कर दी गई है। बुधवार को मुंबई की स्पेशन एनडीपीएस कोर्ट ने आर्यन, अरबाज मर्चंट और मुनमुन धमीचा की जमानत खारिज की है। हालांकि कोर्ट ने कहा कि भले आर्यन के पास अवैध ड्रग नहीं मिला पर अरबाज मर्चेट के पास से 6 ग्राम चरस मिला था। अब मौजूदा हालात से पता चलता है कि आर्यन को अरबाज के पास ड्रग्स होने की जानकारी थी। कोर्ट ने फैसले में बताया कि आर्यन और अरबाज लंबे समय से दोस्त हैं। दोनों इंटरनेशनल क्रूज टर्मिनल पर साथ ही आए थे। दोनों ने बयान दिया है कि मस्ती के लिए अवैध ड्रग्स साथ लेकर आए थे।

जमानत मिलने पर फिर ले सकते हैं ड्रग्स
कोर्ट ने कहा कि इन दोनों को जमानत मिली तो वापस ये लोग ड्रग्स ले सकते हैं। कोर्ट ने यह भी कहा कि 3 अक्टूबर को एनसीबी ने ड्रग्स की सूचना पर क्रूज में चल रही पार्टी पर छापा मारा था। उस दिन आर्यन समेत 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। इन आरोपियों ने पूछताछ में बताया था कि उन्हें ड्रग्स किसने सप्लाई की है। ऐसे में स्पष्ट है कि इन सबने मिलकर प्रोग्राम तय किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *