महागठबंधन में विधानसभा क्षेत्रों का भी बंटवारा, जानें किस पार्टी को कौन सी सीट मिली

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे के बाद महागठबंधन में पहले चरण के मतदान के लिए विधानसभा क्षेत्रों का भी बंटवारा हो गया है। रविवार को राजद, कांग्रेस और वामदलों के विधानसभा क्षेत्रों की घोषणा हुई। महागठबंधन के अनुसार राजद जगदीशपुर, शाहपुर, बह्मपुर, रामगढ़, भभुआ, दिनारा, नोखा, डिहरी, जहानाबाद, इमामगंज, बोधगया (एससी), बेलागंज, अतरी, मसौढ़ी (एससी), संदेश, बराहरा, मुंगेर, बेलहर, बांका, सुल्तानगंज, कटोरिया, लखीसराय, बाढ़, नवादा, गोविंदपुर, जमुई, झाझा, ओबरा, गोह, टेकारी, मखदुमपुर, सूर्यगढ़ा, धोरैया, रजौली, गुरुआ, शेरघाटी, बाराचट्‌टी, मोकाम और चकाई से अपने उम्मीदवार उतारेगा। जबकि कांग्रेस बक्सर, रफीगंज, सिकंदरा, मोहनिया, चैनपुर, चेनारी, सासाराम, कुर्था, बिक्रम, कहलगांव, बरबीघा, औरंगाबाद, कुटंबा, गया टाउन, वजीरगंज, जमालपुर, हिसुआ, बारसलीगंज, अमरपुर, शेखपुरा, करगहर, तारापुर, नवीनगर से चुनाव लड़ेगी।

वामदल के ये होंगे चेहरे
वामदलों में माले को अंगिआंव, तरारी, डुमरांव, काराकाट, अरवल, घोषी, पालीगंज, आरा, बलरामपुर विधानसभा सीट से अपने उम्मीदवार उतारेगी। दल ने अपने कुछ उम्मीदवारों के नाम की भी घोषणा कर दी है। भाकपा के राज्य सचिव रामनरेश पांडेय के अनुसार बखरी विधानसभा से सूर्यकांत पासवान, तेघड़ा से राम रतन सिंह, बछवाड़ा से अवधेश कुमार राय, हरलाखी से राम नरेश पांडेय, झंझारपुर से रामनारायण यादव, रूपौली से विकास चंद्र मंडल चुनाव लड़ेंगे। जबकि माकपा की ओर से विभूतिपुर से अजय कुमार, मटिहारी से राजेंद्र प्रसाद सिंह और पिपरा से राजमंगल प्रसाद चुनाव लड़ेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *