पटना : पंजाब में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। शनिवार को असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस (एसीपी) अनिल कोहली की कोरोना से मौत हो गई। बता दें कि एसीपी को 13 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। अनिल कोहली लुधियानी के ही एसपीएस हॉस्पिटल में भर्ती थे। इससे पहले राजस्व विभाग के अधिकारी गुरमेल सिंह की भी कोरोना से मौत हो चुकी है। सूबे में कोरोना से अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में भी एक सब इंस्पेक्टर को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। जबकि देश के नौसेना और सीआईएसएफ के जवान भी लगातार कोरोना के संक्रमण के शिकार हो रहे हैं।
देश में 1992 मरीज हो चुके हैं ठीक
स्वास्थ्य मंत्रालय शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर देश में कोरोना के हालात की जानकारी दी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि देश में कोरोना मरीजों की संख्या 14372 हो गई है। जबकि 480 लोगों की कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण मौत हो गई है। वहीं, देश भर में 1992 मरीज ठीक भी हुए हैं। इस दौरान यह भी बताया गया कि 23 राज्यों के 47 जिलों में कोरोना एक भी मरीज नहीं मिला है।