स्विट्जरलैंड के आल्प्स पर्वत पर लहराया तिरंगा, पीएम बोले – इस लड़ाई में इंसानियत ही जीतेगी

पटना : दुनिया भर में कोरोना का कहर जारी है। तमाम देश इस वायरस के फैलते संक्रमण से परेशान हैं। साथ ही हर देश की निगाह भारत पर है। कई देशों ने कोरोना के खिलाफ भारत की तैयारियों को सही बताया है। ऐसे में स्विट्जरलैंड की सबसे बड़ी चोरी आल्प्स पर्वत पर लाइट के माध्यम से तिरंगा बनाया गया। इस तस्वीर को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हम सब साथ हैं। इस महामारी से लड़ाई में इंसानियत की जीत होगी। बताया जाता है कि आल्प्स पर्वत पर लाइट के माध्यम से भारत का झंडा स्विट्जरलैंड के आर्टिस्ट गेरी हॉफस्टेटर ने बनाया है। इस पर्वत की ऊंचाई 14690 फीट है। इधर, इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर गुरलीन कौर ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा ‘लगभग 800 मीटर ऊंचाई पर तिरंगा। हिमालय से आल्प्स की दोस्ती के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया!

पंजाब में 20 अप्रैल को मनेगा जयघोष दिवस
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वारियर्स के सम्मान में 20 मार्च की शाम थाली, घंटा बजवाया था। इसी की तर्ज पर पंजाब में 20 अप्रैल की शाम को अपने-अपने घर में जो बोले सो निहाल, हर-हर महादेव के नारे लगाने की अपील की गई है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंद्र ने जनता से कोरोना वारियर्स के सम्मान में यह करने की अपील की है। साथ ही मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पंजाब को राहत पैकेज देने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *