राजधानी एक्सप्रेस पर हमला, 3 कोच की 5 खिड़कियां टूटीं

पटना : डिब्रूगढ़ से दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस पर हमला किया गया। बेगूसराय से तिलरथ के बीच हमलावरों ने राजधानी एक्सप्रेस पर जमकर पत्थरबाजी की। गनीमत रही कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। यात्रियों में हड़कंप मच गया और लोग बोगी के दूसरी ओर भागने लगे। वहीं तीन बोगियों की पांच खिड़कियों के शीशे टूट गए। यात्रियों की सूचना पर रिलरथ स्टेशन पर आरपीएफ और ट्रेन के गार्ड पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी ली। यहीं पर टूटीं खिड़कियों की मरम्मत की गई और फिर ट्रेन रवाना हुई।

एसी टू और थ्री टीयर पर हुआ हमला
ट्रेन के गार्ड राम पुकार साह ने बताया कि बेगूसराय से ट्रेन खुलने के बाद ही अपराधियों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी। एसी थ्री टीयर की बोगी संख्या- बी 9 की दो और बी 11 की एक खिड़की टूट गई। इसक अलावा एसी टू टीयर की बोगी संख्या-ए 4 की दो खिड़कियां टूट गईं। आरपीएफ के एएसआई लालबाबू तिवारी ने बताया कि घटना को लेकर ट्रेन के गार्ड और बोगी के यात्रियों का बयान दर्ज कर लिया गया है। पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई और जल्द ही हमलावारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

आरा में नगर निगम कार्यालय में जमकर तोड़फोड़
इधर, आरा के नगर निगम कार्यालय में मंगलवार की दोपहर सफाईकर्मियों ने जमकर उत्पाद मचाया। सफाईकर्मियों ने कंप्यूटर, टेबल और कुर्सी समेत कई चीजों को तोड़ डाला। दरअसल, दो महीने से वेतन नहीं मिलने से सफाईकर्मियों में आक्रोश है। सफाईकर्मियों ने हंगामे से पहले सिटी मैनेजर का घेराव किया और फिर मेयर और ठेकेदार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। डीएम के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ। दो घंटे के हंगामे के बाद वार्ता के लिए मेयर पहुंचीं। मेयर रूबी कुमार ने सफाईकर्मियों से काम पर लौटने की अपील की, लेकिन वे नहीं माने। इस पर मेयर ने बुधवार तक वेतन भुगतान किए जाने का आश्वासन दिया, तब जाकर सफाईकर्मी शांत हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *