पटना : बेगूसराय जिले के बरौनी एनटीपीसी के एक मजदूर की मौत के बाद यूनिट में बवाल मच गया है। संविदा कर्मी की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने एनटीपीसी के अधिकारियों समेत सीआईएसएफ के जवानों को भी बंधक बना लिया। ग्रामीण पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग कर रहे थे। अधिकारियों द्वारा मुआवजा दिए जाने से इंकार करने के बाद ग्रामीणों ने प्लांट को बंद करने की बात कह दी। बताया जाता है कि ग्रामीणों ने बीटीपीएस मशीन की सभी इंट्री और एग्जिट गेट को बंद कर दिया। इतना ही नहीं पूरे एनटीपीसी के काम को बंद कर दिया। एनटीपीसी के प्रवक्ता विश्वनाथ चंदन ने कहा कि 22 घंटों से नाकेबंदी जारी है। अगर, ग्रामीणों ने आंदोलन को वापस नहीं लिया तो अस्थाई तौर पर प्लांट को बंद कर दिया जाएगा। विश्वनाथ ने कहा कि हमारे कर्मचारी लगातार करने के कारण थक चुके हैं। प्लांट में दूध और दवाओं की आपूर्ति तक बंद कर दी गई है। इससे हमारे कर्मचारियों का स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है।
एनटीपीसी – मजदूर एनएच पर हुआ हादसे का शिकार
एनटीपीसी में मचे बवाल को लेकर संस्थान के प्रवक्ता विश्वनाथ ने कहा कि जिस मजदूर की मौत पर ग्रामीण हंगामा कर रहे हैं, उसकी मौत एनएच-28 पर दुर्घटना में हुई है। इसका एनटीपीसी से कोई मतलब ही नहीं है। बताया जाता है कि मंगलवार को मजदूर रामाशीष ठाकुर की मौत सड़क हादसे में हुई थी। तब से ग्रामीण मुआवजे की मांग पर अड़े हैं।