बीडीओ बोले-मुझ पर जादू-टोना कर कराए जा रहे गलत काम, डीएम को लिखी चिट्‌ठी वायरल

पटना : सोशल मीडिया पर एक बीडीओ की चिट्‌ठी काफी वायरल हो रही है। उस चिट्‌ठी में बीडीओ ने डीएम को कहा है कि दो महीने से उनके ऊपर जादू-टोना किया जा रहा है। जादू-टोना के जरिए बुरा प्रभाव डालकर उनसे गलत काम कराए जा रहे हैं। ताकि वह निर्वाची पदाधिकारी के रूप में पंचायत चुनाव नहीं करा सके। मामला सारण के मढ़ौरा के पूर्व बीडीओ मनोज कुमार अग्रवाल का है। इन्होंने डीएम को चिट्‌ठी लिखकर उपरोक्त बातें कहीं हैं। मनोज अपने जान के ऊपर खतरा भी बताया है। मढ़ौरा के पूर्व बीडीओ ने डीएम से अवकाश मांगी है। उन्होंने अपने सेवाकाल के उपार्जित अवकाश 264 दिनों की मांग की है। चिट्‌ठी में यह भी कहा है कि एनपीएस में जो राशि मेरे द्वारा सरकार के अंशदान के रूप में जमा की गई है, उस संपूर्ण राशि को एकमुश्त ब्याज सहित मेरे खाते में दी जाए।

पद से हटाए जाने के बाद पदाधिकारी ने लिखी है चिट्‌ठी
दरअसल, तरैया के लिपिक से मढ़ौरा के निवर्तमान बीडीओ मनोज कुमार ने मारपीट की थी। इस पर निर्वाचन आयोग ने उनके खिलाफ कार्रवाई की। निर्वाचन आयोग के आदेश पर डीएम ने पदाधिकारी को पद से हटाया है। इसके बाद पदाधिकारी ने कहा है कि उन पर जादू-टोना करके उनसे गलत काम कराया गया है। पूर्व बीडीओ ने अपनी चिट्ठी में यह भी लिखा है कि जब तक वह इस्तीफा नहीं देते, उन्हें सरकारी आवास में रहने दिया जाए। सरकारी आवास रहने के लिए वे हाउस रेंट नहीं लेते हैं। वहीं, कुछ अधिकारी मढ़ौरा चीनी मिल के गेस्ट हाउस में रहते हैं। पदाधिकारी ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराए जाने की भी मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *