झारखंड से भागलपुर और बांका की कनेक्टिविटी आसान, नए साल में सड़कों का मिल रहा तोहफा

पटना : भागलपुर और बांका का पड़ोसी राज्य झारखंड से कनेक्टिविटी और आसान हो जाएगी। झारखंड के कई जिलों से बिहार के इन दोनों जिलों का आवागमन सरल होने जा रहा है। नए साल में बांका और भागलपुर को सड़कों को तोहफा मिलेगा। पथ निर्माण मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि अगले साल 597 करोड़ रुपए से बांका और भागलपुर को दो सड़कों को तोहफा मिलेगा। 220.71 करोड़ रुपए से राजकीय उच्च पथ संख्या-85 अकबरनगर से अमरपुर के बीच सड़क निर्माण जारी है। 29 किलोमीटर लंबी यह सड़क जून के पहले हफ्ते में बनकर तैयार हो जाएगी। साथ ही अमरपुर में बाइपास भी बनाया जा रहा है।

घोघा-पंजवारा सड़क भी होगी तैयार
मंगल पांडेय ने बताया कि राजकीय उच्च पथ संख्या-84 के घोघा-पंजवारा सड़क का जीर्णोद्धार चल रहा है। 43.35 किलोमीटर लंबी सड़क पर 376.85 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। इस परियोजना में आरओबी भी बनाया जाना है, जिसके लिए भू-अर्जन की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। यह सड़क अप्रैल में शुरू हो जाएगी।
Advt Grt Studio

दुमका, देवघर और गोड्‌डा से कनेक्टिविटी
पथ निर्माण मंत्री मंगल पांडेय ने बिहार स्टेट डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड की परियोजनाओं की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दोनों सड़कों का गुणवत्तापूर्ण निर्माण कराने का निर्देश दिया। यह भी बताया कि दोनों सड़कों के शुरू होने से झारखंड के दुमका, देवघर और गोड्‌डा से सड़क कनेक्टिविटी और मजबूत हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *