भोजपुरी डॉल गुंजन पंत की फिल्म अजनबी की शूटिंग पूरी, फैमिली कॉमेडी दर्शकों का जीतेगा दिल

पटना : भोजपुरी डॉल गुंजन पंत ने भोजपुरी फिल्म अजनबी की शूटिंग पूरी कर ली है। लॉकडाउन के बाद बीते दिनों मऊ में फिल्‍म की शूटिंग चल रही थी। फिल्‍म के निर्माता अरुण दुबे, अर्थव मीडिया और निर्देशक राम जे. पटेल हैं। फिल्‍म को लेकर गुंजन काफी एक्‍साइटेड हैं। उन्‍होंने बताया कि फिल्‍म ‘अजनबी’की शूटिंग का अनुभव शानदार रहा। फिल्म दर्शकों को बेहद पसंद आएगी। अजनबी का सब्‍जेक्‍ट और कांसेप्‍ट अलग है। सबसे बड़ी बात है कि इस फिल्‍म के कास्‍ट रिपीट हो रहे हैं, जो पिछली फिल्‍म ‘चांद जइसन दुल्हिन हमार’थी। गुंजन ने बताया कि यह‍ एक फैमली कॉमेडी ड्रामा है। मैंने पहले कभी इस तरह का किरदार नहीं किया। इस किरदार में मेरे पिताजी हिंदू और मां मुसलमान हैं। ये उनके लिए बेहद मुश्किल होता है, जब किसी को एक ही परिवार में रहकर दोनों धर्मों (हिंदू–मुस्लिम) का पालन करना पड़े। इसका प्रभाव बच्‍चों पर भी गहरा पड़ता है। ऐसे हालत में सवाल पसंद–नापसंद की भी होती है, जिसका असर मेरे किरदार पर भी पड़ता है। ऐसी ही कुछ रोचक कहानी है, जो फिल्‍म देखने के बाद पता चलेगी।

फिल्म के ये हैं प्रमुख कलाकार
फिल्‍म में बड़े अच्‍छे-अच्‍छे कलाकार हैं। गंजन ने बताया कि प्रेम सिंह के साथ मैंने पिछली फिल्‍म ‘चांद जइसन दुल्हिन हमार’की थी। इसके ट्रेलर में हमारी जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। इस बार हमने साथ में ‘अजनबी’किया है। इसमें सत्‍यप्रकाश जी जैसे दिग्‍गज कलाकार हैं। जेपी सिंह, विद्या, जेके चौहान, अतुल सिंह, रवीना जैसी अच्‍छी कलाकार हैं।

फिल्म के सेट की तस्वीरें हो रहीं वायरल
बता दें फिल्‍म अजनबी के सेट की कई तस्‍वीरें वायरल हो रही हैं। कभी दुल्हिन के कपड़ों में तो कभी एक आम लड़की के। दर्शकों को गुंजन का लुक बेहद पसंद आ रहा है। फिल्‍म में गुंजन की भूमिका बेहद महत्‍वपूर्ण है। सेट पर गुंजन ने खूब इंजॉय किया, मगर उन्‍हें मलाल रह गया कि कम वक्‍त की वजह से वे यूपी के मनोरम लोकेशन को एक्‍सप्‍लोर नहीं कर पाईं। बहरहाल, यह फिल्‍म अब पोस्‍ट प्रोडक्‍शन फेज में चली गई। श्री सदगुरु इंटरटेंमेंट हाउस और अर्थव आदित्‍य फिल्‍म के बैनर से बनने वाली और ओम सिने वीजन प्रस्‍तुत भोजपुरी फिल्‍म ‘अजनबी’ में राजेश संगवानी, अखिलेश यादव, राधेश्‍याम वर्मा, राजीव भारद्वाज, रविना सिंह, अर्चना सिंह, चंदन, विद्या सिंह, साइना सिंह, म्‍यूजिक डायरेक्‍टर सावन कुमार, डीओपी रमेश कुमार और स्टिल फोटोग्राफर अतुल चौहान हैं। फिल्‍म के पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *