भूपेंद्र पटेल ने ली शपथ, अमित शाह और 5 राज्यों के सीएम हुए समारोह में शामिल

पटना : गुजरात के नए मुख्यमंत्री के रूप में भूपेंद्र पटेल ने सोमवार को शपथ ग्रहण कर लिया। भूपेंद्र ने सूबे के 17वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है। शपथ ग्रहण समारोह में गृहमंत्री अमित शाह समेत पांच राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए। अमित शाह ने एयरपोर्ट पर भूपेंद्र की पीठ थपथपाई। इससे पहले भूपेंद्र ने अपने घर पर पूजा की। फिर थलतेज स्थित साईं मंदिर के गए। यहां के बाद वह अडालज स्थित दादा भगवान मंदिर में पूजा की। भगवान की पूजा करने के बाद भूपेंद्र पटेल सीधा नितिन पटेल के घर गए और उनसे आशीर्वाद लिया। मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद भूपेंद्र ने पहला ट्वीट जामनगर में बाढ़ प्रभावितों के लिए किया है। मुख्यमंत्री ने बाढ़ प्रभावितों को एयरलिफ्ट करने के आदेश दिए हैं।

भूपेंद्र के शपथ ग्रहण में ये दिग्गज नेता हुए शामिल
भूपेंद्र पटेल के शपथ ग्रहण समारोह में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसावराज बोम्माई, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा भी शामिल हुए। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने बताया कि उपमुख्यमंत्री पद के लिए किसी नेता का नाम तय नहीं हुआ है। नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि विजय रूपाणी ने सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद विधायक दल की बैठक भूपेंद्र पटेल का नाम प्रस्तावित किया था। इस पर उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने समर्थन जताया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *