पटना : जदयू के वरिष्ठ नेता और नीतीश कुमार के करीबी माने जाने वाले केसी त्यागी के बेटे ने भाजपा की सदस्यता ले ली है। जदयू को छोड़कर केसी त्यागी के बेटे ने लखनऊ में भाजपा का दामन थाम लिया। बता दें केसी के बेटे अंबरीष त्यागी रविवार की दोपहर उत्तर प्रदेश भाजपा ज्वाइनिंग कमेटी के अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मीकांत बाजपेई और उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा की मौजूदगी में भाजपा से जुड़े। माना जा रहा है कि अंबरीश त्यागी गाजियाबाद की मुरादनगर विधानसभा सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं। इसी कारण से उन्होंने जदयू को छोड़ा है।
इधर, जदयू नेता केसी त्यागी ने कहा कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश में एनडीए के साथ चुनाव लड़ने की कोशिश कर रही है। इस दिशा में दोनों पार्टियों के बीच लगातार बातचीत चल रही है। त्यागी ने कहा कि अगर सहमति नहीं भी बनती है तो जदयू अकेले सीमित सीटों पर चुनाव लड़ेगा। बता दें विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे पास आ रहा है, नेताओं का एक से दूसरे दल में जाना का सिलसिला बढ़ता जा रहा है। पिछले एक महीनों में दर्जनों ने एक पार्टी छोड़कर दूसरी पार्टी में शामिल हो गए हैं।