पटन : कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए भारतीय रेलवे ने एक बड़ा फैसला लिया है। इसके तहत रेलवे ने 31 मार्च तक सभी पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन पर रोक लगा दी है। यानी 31 मार्च तक कोई भी पैसेंजर ट्रेन नहीं चलेगी। इससे पहले भी रेलवे ने करीब 237 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। बता दें कि केंद्र सरकार, राज्य सरकार और भारतीय रेलवे द्वारा बार-बार अपील किए जाने के बाद भी लोग यात्रा करने से परहेज नहीं कर रहे थे। ऐसे में रेलवे को यह फैसला लेना पड़ा। इधर, रविवार को मुंबई से भारी संख्या में लोग बिहार पहुंचे हैं। ऐसे में इन लोगों की जांच मुमकिन नहीं दिख रही और इनसे दूसरे लोगों में संक्रमण की आशंका बढ़ गई है।
मुंबई से स्पेशल ट्रेन से 1000 यात्री पहुंचे हावड़ा
इधर, मुंबई से एक हजार यात्री रविवार की सुबह स्पेशल ट्रेन से हावड़ा पहुंचे। यहां सरकार के निर्देश पर इन सभी यात्रियों कीजांच की गई। ताकि इनके माध्यम से किसी दूसरे व्यक्ति में कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं फैले।