लॉकडाउन में सबसे बड़ी डील : फेसबुक खरीदेगी रिलायंस जियो की 10 % हिस्सेदारी

पटना : भारत ही नहीं कई देशों में लॉकडाउन है। लॉकडाउन मतलब तमाम देशों में हर तरह की बिजनेस गतिविधियां बंद हैं, लेकिन इस बीच बुधवार को दुनिया के दो बड़े बिजनेसमैन में हिस्सेदारी का करार हुआ। यह करार रिलायंस समूह के चेयरमैन और फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग के बीच हुआ है। जी हां, फेसबुक रिलायंस की कंपनी जियो प्लेटफॉर्म का 10 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी। यानी फेसबुक 43574 करोड़ रुपए रिलायंस जियो में इंवेस्ट करेगा। इसकी पुष्टि रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने खुद किया है। मुकेश अंबानी ने कहा कि वह एक दीर्घकालिक साझेदार के रूप में फेसबुक का स्वागत करते हैं। यह साझेदारी देश में डिजिटल अर्थव्यवस्था को और मजबूत करेगा। अंबानी ने आगे कहा कि पिछले कुछ सालों में फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम भारत की घरेलू कंपनियों के तौर पर पहचाने जाने लगी है।

दोनों की साझेदारी से 3 करोड़ किराना दुकानों को होगा फायदा
मुकेश अंबानी ने बिजनेस स्ट्रेटजी का जिक्र करते हुए बताया कि जियो का ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म जियो मार्ट और व्हाट्सएप से करीब तीन करोड़ छोटे किराना दुकानदारों को डिजिटल लेन-देन के सशक्त बनाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *