Covid-19 : देश में संक्रमितों की संख्या 20 हजार पार, महाराष्ट्र में सबसे अधिक 251 मौतें

पटना : देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 20 हजार पार कर गई है। जबकि इस वायरस के संक्रमण से 640 लोग जान गंवा चुके हैं। इसमें सबसे अधिक महाराष्ट्र में 251 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद गुजरात में 90, मध्यप्रदेश में 76, दिल्ली में 47, राजस्थान में 25, तेजंगाना में 23, आंध्रप्रदेश में 22 और उत्तरप्रदेश में 20 लोगों की मौत हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में सबसे अधिक संक्रमित लोगों की संख्या महाराष्ट्र में है। यहां करीब 5218 लोग कोरोना से संक्रमित हैं। इसके बाद गुजरात में 2178, दिल्ली में 2156, राजस्थान में 1659, तमिलनाडु में 1596 और मध्यप्रदेश में 1552 लोग संक्रमित हैं।

स्वास्थ्यकर्मियों से मारपीट पर होगी 7 साल की सजा
देश के अलग-अलग हिस्सों में हर दिन स्वास्थ्यकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट की जा रही है। सरकार की ओर से लगातार अपील के बावजूद लोग स्वास्थ्यकर्मियों पर अपन गुस्सा निकाल रहे हैं। ऐसे में सरकार ने ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने के लिए कानून लाया है। अब स्वास्थ्यकर्मियों से मारपीट करने वालों को सात साल की सजा होगी। वहीं, हमला करने वालों पर पांच साल तक की सजा का प्रावधान किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *