पटना : बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट शुक्रवार की दोपहर 3 बजे जारी होगा। परीक्षा का रिजल्ट जारी करने को लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। परीक्षा में 15 लाख 29 हजार 393 विद्यार्थियों ने भाग लिया था। इसमें 7 लाख 46 हजार 359 छात्र और 7 लाख 83 हजार 034 छात्राएं हैं। परीक्षा 17 फरवरी से 24 फरवरी तक आयोजित हुई थी। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इस साल अप्रैल में ही रिजल्ट जारी करने की घोषणा की थी, लेकिन लॉकडाउन के कारण देरी हो गई। इससे पहले बोर्ड ने 24 मार्च को इंटर का रिजल्ट जारी किया है।
यहां चेक करें रिजल्ट
छात्र-छात्राएं और अभिभावक मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट biharboardonline.bihar.gov.in पर चेक कर सकते हैं। biharboard.online पर भी रिजल्ट दे सकते हैं। बता दें मैट्रिक परीक्षा के रिजल्ट में जमुई के सिमुलतला आवासीय विद्यालय के छात्रों का जलवा रहता है। पिछले चार साल से यहां के विद्यार्थी बेहतर रिजल्ट दे रहे हैं।