Bihar Board Intermediate Result Delcared-Bihar Aaptak

आज तीन बजे आएगा बिहार बोर्ड इंटर का रिजल्ट, यहां देख सकते हैं अपना परिणाम

पटना। बिहार बोर्ड के परीक्षार्थियों के लिए असली होली आज ही है। आज दोपहर तीन बजे बिहार बोर्ड के 12वीं का रिजल्ट जारी किया जाएगा। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर के अनुसार शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी दोपहर 3 बजे रिजल्ट जारी करेंगे। परिणाम के बाद किसी प्रकार का विवाद न हो इसके लिए बोर्ड ने टॉपर की प्रैक्टिकल कॉपी की जांच के साथ उनका अलग से इंटरव्यू भी लिया है।

परीक्षार्थी http://biharboardonline.bihar.gov.in/ पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। बता दें कि बिहार बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं 1 फरवरी, 2022 से शुरू हुई थी और 14 फरवरी तक चली थीं। 12वीं की परीक्षा के लिए राज्यभर के 13 लाख 45 हजार 939 छात्र-छात्राएं रजिस्टर्ड थे। लगातार तीन सालों में तो स्थिति ऐसी रही है कि हर बार रिजल्ट मार्च माह में ही जारी हुआ है।

वर्ष 2019 में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 30 मार्च 2019 को जारी कर दिया था, जबकि 2020 में सबसे पहले 24 मार्च को ही रिजल्ट जारी किया गया। तब कोविड की शुरुआत ही हुई थी लेकिन इसका असर इंटर के रिजल्ट पर नहीं पड़ा। इसके बाद 2021 में भी कोविड के बीच दौर में भी परीक्षा फरवरी में हुई और रिजल्ट 26 मार्च 2021 को जारी कर दिया गया।

दोपहर तीन बजे BSEB की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline. bihar.gov.in, onlinebseb.in, biharboardonline.com पर रिजल्ट जारी किया जाएगा। इन नतीजों की घोषणा बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी करेंगे।

15 हजार शिक्षकों ने इंटर की कॉपियों का मूल्यांकन किया है। प्रत्येक मूल्यांकन केंद्र पर छह कंप्यूटर सिस्टम लगाए गए थे। यहां मूल्यांकन के साथ-साथ कंप्यूटर ऑपरेटर अंक को भी अपलोड करते चले गए। इसमें किसी प्रकार की देरी न हो इसके लिए बोर्ड ने अपना सॉफ्टवेयर विकसित किया था।

बिहार बोर्ड ने इंटर के साथ मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा भी पूरी कर ली है तो दूसरी ओर कई राज्यों में इंटर की परीक्षा अब तक समाप्त ही नहीं हुई है। कुछ राज्यों में तो इंटर की वार्षिक परीक्षा अभी तक शुरू भी नहीं हुई है। पड़ोसी राज्य झारखंड में तो इंटर की परीक्षा ही इस माह के आखिरी हफ्ते में शुरू हो रही है। जबकि उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद इंटर की परीक्षा होना तय था और इंटर की परीक्षाएं अप्रैल के तीसरे हफ्ते तक चलेगी। राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी यही हाल है।

ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com या biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर, ”इंटरमीडिएट परिणाम” लिखा होगा उस पर क्लिक करें-बिहार बोर्ड, बीएसईबी कक्षा 12 परिणाम 2022 की जांच करने के लिए सीधा लिंक यहां भी उपलब्ध कराया जाएगा।
  • ‘इंटरमीडिएट परिणाम’ पर क्लिक करने के बाद नई विंडो खुलेगी।
  • ऑनलाइन परिणाम देखने के लिए रोल नंबर दर्ज करें और एंटर का बटन दबा दें।

मैसेज के जरिए भी मिलेगा परिणाम
ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा छात्र मैसेज के जरिए भी बिहार बोर्ड के रिजल्ट चेक कर सकेंगे। इसके लिए मोबाइल फोन पर एसएमएस से मैसेज टाइप करें: ‘BIHAR12 <स्पेस>रोल नंबर’। इसे 56263 नंबर पर भेज दें। इससे परिणाम मोबाइल पर आ जाएगा।

अन्य राज्यों में 12वीं की परीक्षा का शेड्यूल

मध्य प्रदेश 17 फरवरी से 12 मार्च
छत्तीसगढ़ दो मार्च से 30 मार्च तक
उत्तर प्रदेश 24 मार्च से 20 अप्रैल
झारखंड 24 मार्च से 25 अप्रैल
राजस्थान 24 मार्च से 26 अप्रैल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *