बिहार उपचुनाव : तारापुर में दोपहर 1 बजे तक 38.4 प्रतिशत मतदान, कुशेश्वरस्थान में 36.55% वोट पड़े

पटना : बिहार में विधानसभा उपचुनाव की दो सीटों के लिए दोपहर एक बजे तक करीब 40 प्रतिशत मतदान हुआ है। सुबह 7 बजे से मुंगेर जिले की तारापुर और दरभंगा जिले की कुशेश्वरस्थान सीट के लिए मतदान हो रहा है। तारापुर में दोपहर एक बजे तक 38.4 प्रतिशत मतदान हुआ है। कुशेश्वरस्थान में दोपहर एक बजे तक 36.55 प्रतिशत वोट डाले जा चुके हैं। तारापुर में नौ उम्मीदवार मैदान में हैं। जबकि कुशेश्वरस्थान में आठ उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं। दोनों सीटों के मतदान की गणना दो नवंबर को होगी। तारापुर में सूबे के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने मतदान किया।

जदयू विधायक शशिभूषण हजारी के निधन से कुशेश्वरस्थान में चुनाव
कुशेश्वरस्थान में उपचुनाव जदयू विधायक शशिभूषण हजारी के निधन के कारण हो रहा है। यहां दो लाख 57 हजार 153 मतदाता है। यहां बूथ संख्या 124 और 143 क पर वीवीपैट खराब होने पर इसे बदला गया है। पहले एक घंटे में सुबह आठ बजे तक 7 प्रतिशत वोटिंग हुई है। इस दौरान दोनों सीटों के सभी बूथों पर अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *