पटना : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर गृह मंत्रालय ने चुनाव प्रचार की मंजूरी दे दी है। 11 अक्टूबर से सभी राजनीतिक दल चुनाव प्रचार कर सकेंगे। 28 अक्टूबर को होने वाले पहले चरण के मतदान को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार आ रहे हैं। यहां उनकी दो सभाएं होंगी। मोदी के साथ नीतीश कुमार भी मंच साझा करेंगे। इस संबंध में भाजपा के बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री की सभाएं वर्चुअल और फिजिकल दोनों होंगी। जबकि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिवसीय दौरे पर 11 अक्टूबर को बिहार आ रहे हैं। पटना के कदमकुआं स्थित जेपी हाउस से नड्डा 11 अक्टूबर को प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे। फिर 12 अक्टूबर को गया में चुनाव प्रचार को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे।
नीतीश की पहली चुनावी रैली 12 को
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार 12 और 13 को जनता को संबोधित करेंगे। नीतीश वर्चुअली jdulive.com के जरिए जनता से अपने प्रत्याशियों के पक्ष में वोट मांगेंगे। बाद में हेलिकॉप्टर से चुनावी दौरा करेंगे। दूसरी ओर इनके चुनाव प्रचार को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए बड़े-बड़े स्क्रीन भी लगाए जा रहे हैं।