बिहार चुनाव : पीएम मोदी और राहुल गांधी की आज पहली सभा, दोनों एक शहर में भी

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शुक्रवार को सूबे में पहली चुनावी सभा है। प्रधानमंत्री तीन रैलियां करेंगे। पहली रैली भागलपुर में होगी। यहां नरेंद्र मोदी दोपहर 1:30 बजे आएंगे। करीब 35 मिनट तक चुनावी सभा में रहेंगे। फिर सासाराम और दरभंगा में भी चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। इधर, कांग्रेस नेता राहुल गांधी की चुनावी सभा आज से शुरू हो रही है। राहुल गांधी भी भागलपुर पहुंचेंगे। यहां वह दोपहर 2 बजे कहलगांव में अपने पार्टी के प्रत्याशी शुभानंद मुकेश के समर्थन में जनता को संबोधित करेंगे। इससे पहले नवादा जिले के हिसुआ में राहुल की चुनावी है। यहां वह पूर्व उपमुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के साथ मंच साझा करेंगे।

राहुल गांधी का बदला रूट प्लान
राहुल गांधी को बिहार सरकार के कारण अपना रूट प्लान बदलना पड़ा है। राहुल के हेलीकॉप्टर को सरकार ने पूर्णिया में उतारने की इजाजत नहीं दी है। पूर्णिया के चूनापुर हवाई अड्‌डे पर उनके हेलीकॉप्टर की लैंडिंग का था प्रोग्राम, जो अब बदल गया है। अब वह गया से सीधे भागलपुर के कहलगांव पहुंचेंगे और चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। उधर, नरेंद्र मोदी के साथ भागलपुर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंच साझा करेंगे। इनके अलावा बिहार बीजेपी के कई बड़े नेता भी मंच पर रहेंगे। पीएम के आगमन को लेकर भागलपुर के हवाई अड्‌डे की सुरक्षा बढ़ी हुई है। शहर का ट्रैफिक प्लान भी बदला हुआ है। बता दें पीएम की सुररक्षा को लेकर एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है। एजेंसियों के अनुसार बिहार चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री पर आतंकी या नक्सली हमला हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *