पटना : बिहार विधानसभा चुनाव में लोजपा की भूमिका को लेकर सोमवार को फैसला होगा। लोजपा के संसदीय बोर्ड की आज बैठक होनी है। इससे पहले पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान अपने पिता रामविलास पासवान से मिलने अस्पताल पहुंचे। ऐसे में बाप-बेटे में चुनावी रणनीति को लेकर चर्चा हुई होगी। जैसे कि चिराग ने पहले ही अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं को कह चुके हैं कि 130 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी करें तो इस पर आज अंतिम मुहर लगेगी। दरअसल, एनडीए में रहने पर लोजपा को इतनी सीटें नहीं मिल पाएंगी। हम सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की एनडीए में इंट्री के बाद लोजपा को और कम सीटें मिलने की उम्मीद है।
चिराग खुलकर जाहिर कर रहे अपनी नाराजगी
चिराग पासवान बिहार चुनाव की घोषणा से काफी दिन पहले से ही नीतीश कुमार के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। कोरोना और बाढ़ काल में चुनाव नहीं कराने की लगातार मांग भी कर रहे थे। इतना ही नहीं मांझी की एनडीए में इंट्री के बाद चिराग ने यह तक कह दिया जदयू की सीट पर लोजपा अपने उम्मीदवार उतार सकती है।