पटना : जमुई जिले में एक दर्जन बूथों पर सुबह 10:15 बजे तक मतदान शुरू नहीं हुआ है। ज्यादातर बूथों पर ईवीएम मशीन खराब पड़ी हैं, वहीं कुछ जगहों पर मतदानकर्मी नहीं पहुंचे हैं। बताया जाता है कि सुबह 11 बजे से मतदान शुरू हो सकता है। जमुई शहर के बूथ संख्या 154, सेल्स टैक्स कार्यालय, +2 उच्च विद्यालय जमुई के आदर्श और गुलाबी मतदान केंद्र संख्या 92, 192 समेत 95, 136, 139, 87 ए पर भी मशीन खराब हो गई है।
इनके अलावा चकाई प्रखंड के गुरूड़बाद उत्क्रमित मध्य विद्यालय, जमुई शहर के गर्ल्स हाईस्कूल में ईवीएम खराब पड़ी हुई है। इस कारण इन बूथों पर मतदाता वोट नहीं डाल पा रहे हैं। कुछ बूथों पर मतदाताओं ने प्रशासन का विरोध भी जताया।
सूबे में 6.74 प्रतिशत हुई वोटिंग, औरंगाबाद में सबसे अधिक वोटिंग
16 जिलों की 71 विधानसभा सीटों के लिए अब तक 6.74 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है। सबसे अधिक वोटिंग औरंगाबाद जिले में 11.47 प्रतिशत वोटिंग हुई है। इसके बाद बांका जिले में 9.70 प्रतिशत, नवादा में 7.67 प्रतिशत, गया में 7.01 प्रतिशत, रोहतास में 6.52 प्रतिशत, जहानाबाद में 6.33 प्रतिशत, भागलपुर में 3.20 प्रतिशत, पटना में 5.51 प्रतिशत, कैमूर में 3.90 प्रतिशत, शेखपुरा में 5.82 प्रतिशत, बक्सर में 5.97 प्रतिशत, भोजपुर में 3 प्रतिशत जमुई में 6.32 प्रतिशत, मुंगेर में 4.47 प्रतिशत वोट पड़े हैं।