समस्तीपुर। बिहार बोर्ड कक्षा 12 आर्ट्स, साइंस व कॉमर्स के रिजल्ट आज जारी कर दिए गए। बिहार बोर्ड 12वीं में इस साल कुल 80.15% छात्र सफल हुए हैं। बिहार बोर्ड के अनुसार 12वीं रिजल्ट विज्ञान संकाय के छात्र सौरव कुमार ने 472 अकों (94.40%) के साथ टॉप किया है। वहीं, वाणिज्य संकाय में अंकित कुमार गुप्ता ने कुल 473 अंक (94.60%) के साथ टॉप किया है। अंकित कुमार को राज्य में प्रथम स्थान मिला है। इसके अलावा कला संकाय में संगम राज ने 482 अंकों (96.40%) के साथ कला संकाय में राज्य में प्रथम स्थान हासिल किया है। समस्तीपुर जिले की काॅमर्स टाॅपर बनीं वसुंधरा राज। 459 अंक लाकर वसुंधरा ने जिले का नाम रोशन किया है। वसुंधरा को 91.8% नंबर आया है।
जिला टाॅपर बनने के बाद खुशी जाहिर करती हुईं वसुंधरा राज ने कहा कि मेरी इस सफलता का श्रेय मैं अपने मम्मी-पापा और सभी टीचर्स को देना चाहूंगी। वसुंधरा ने कहा कि मिशन काॅमर्स के चंदन मिश्रा सर का भी बहुत योगदान रहा। वसुंधरा के पिता संजीत कुमार मिश्र और मां प्रतिभा मिश्रा भी अपनी बेटी की इस सफलता से बहुत खुश हैं। उन्होंने कहा मेरी बेटी ने हमारे परिवार के साथ-साथ जिले का भी नाम रोशन किया है। सरयुग कॉलेज समस्तीपुर की छात्रा वसुंधरा राज की इस सफलता पर कॉलेज प्रबंधन ने भी ख़ुशी जाहिर की है।
मिशन काॅमर्स के चंदन मिश्रा के अनुसार संस्थान के कई छात्रों ने बेहतरीन रिजल्ट किया है। संस्थान में पढने वाले विशाल कुमार को 407, अभिजीत कुमार को 356, आनंद कुमार को 335, विकास चैहान को 327, धीरज कुमार को 378, अनुप्रिया को 376, पूजा कुमारी को 365 नंबर आया है। उन्होंने कहा कि वसुंधरा पढने में बहुत अच्छी है, जिसका परिणाम रिजल्ट में देखने को मिला। उन्होंने कहा कि संस्थान की हमेशा कोशिश रहती है कि छात्रों का रिजल्ट बेहतर से बेहतर हो।
विभूतिपुर प्रखंड के नरहन निवासी संजय कुमार राय व गृहिणी सुष्मिता देवी का पुत्र सन्नी राजा ने बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा में 453 अंक लाकर परचम लहराया है। उसने विज्ञान संकाय में 453 अंक लाकर विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। सन्नी निर्धन परिवार से आता है तथा इसके पिता जीवित नहीं है, वहीं माता गृहिणी है। उसने संघ लोक सेवा आयोग की तैयारी करने की बात कही है। सन्नी के अध्ययन में परिश्रम तथा अनुशासन से प्रभावित होकर जेपीएनस उच्च माध्यमिक विद्यालय परिवार से निर्धन छात्र कोष से सहायता आदि करता रहा है।