पटना। रमजान चल रहा है और होली भी करीब है। ऐसे में राज्य में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत रखना सबसे बड़ी समस्या हो गई है। होली और रमजान दोनों को लेकर बिहार पुलिस एहतियातन विशेष सावधानी बरत रही है। सभी जिले के SP और संबंधित पुलिस अधिकारियों को सेंसिटिव इलाकों को लेकर दिशा निर्देश दिया गया है। DGP विनय कुमार ने लोगों से होशो हवास में होली मनाने की अपील की है।
होली रमजान को देखते हुए राज्यभर के इलाकों में अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गई है। थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक हो रही है। रैफ की भी प्रतिनियुक्ति की गई है। पटना में डीजीपी विनय कुमार ने इसकी पुष्टि की है। DGP विनय कुमार ने लोगों से होशो हवास में होली मनाने की अपील की है। राज्य के पुलिस महानिदेशक विनय कुमार ने कहा कि होली हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं, लेकिन इस कदर ना करें कि हर्षोल्लास मातम में बदल जाए, घटना में बदल जाए, कोई घायल हो जाए या कोई हताहत हो जाए।
बिहार पुलिस मुख्यालय में बिहार आपतक से बातचीत में पुलिस महानिदेशक विनय कुमार ने कहा कि सभी अच्छे ढंग से चेतना के साथ होली मनाएं। जुमा रूटीन चीज है। वो लोग अपना नमाज अदा करेंगे और हिंदू समुदाय के लोग अपनी होली मनाएंगे। सामाजिक और साम्प्रदायिक सौहार्द बना रहे, इसके लिए लोकल स्तर पर प्रशासन सजग है। डीजीपी विनय कुमार ने कहा कि बिहार पुलिस और उत्पाद विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है। इस पर नजर बनी हुई है। भारी मात्रा में शराब बरामद हुई है। अभी भी लगातार कार्रवाई जारी है। लोगों से अपील है कि नशे का सेवन नहीं करें।