राजधानी पटना स्थित बिहार पुलिस मुख्यालय में बना सोशल मीडिया सेंटर इन दिनों पुलिसिंग में मिसाल कायम कर रहा है. इस सेंटर के जरिये बिहार पुलिस सोशल मीडिया पर अफवाह या उन्माद फैलाने वालों या फिर हथियार दिखाकर अपनी ‘बॉसगिरी’ झाड़ने वालों पर मिनटों में कार्रवाई करती है. इसके अलावा हर्ष फायरिंग जैसे किसी भी गलत वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करने वालों को फ़ौरन ट्रैक कर उसपर एक्शन लिया जाता है.
24×7 एक्शन मोड में काम कर रही पुलिस की टीम
मोबाइल के बढ़ते उपयोग के बाद से अक्सर सोशल मीडिया पर युवाओं को हथियार लहराते देखा जाता है, जिसको लेकर पुलिस की सोशल मीडिया टीम लगातार काम कर रही है. वहीं, सोशल मीडिया सेंटर के माध्यम से पुलिस 24*7 एक्शन मोड में काम करती है. बिहार पुलिस सोशल मीडिया सेंटर द्वारा अभी तक कई गलत मैसेज फैलाने वालों पर कार्रवाई कर चुकी है. वहीं, अब आम लोगों की शिकायत पर भी विधिवत कार्रवाई कर रही है.
बिहार पुलिस अब थाने स्तर पर ही सीमित नहीं रह गई है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मिलने वाले शिकायतों पर भी त्वरित से कार्रवाई कर रही है. बिहार पुलिस उन तमाम सोशल साइट पर नजर रखती है, जो समाज में गलत मैसेज या उन्माद फैलाने का काम करते हैं.
संदिग्ध लोगों पर पुलिस टीम की पैनी नजर
हाल के दिनों में बिहार पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर पुलिस की कार्यशैली में कई बदलाव किए गए हैं. वहीं, भारी संख्या में पुलिस बल की नियुक्तियां भी की गई है. साथ ही कई पुलिस कर्मियों को पदोन्नति भी दी गई है. इस बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए आपराधिक मानसिकता वाले संदिग्ध लोगों पर भी नजर रखी जा रही है. साथ-साथ फर्जी अकाउंट बनाकर सामाजिक या धार्मिक उन्माद फैलाने की कोशिश करने वाले लोगों के विरुद्ध भी उचित कार्रवाई की जा रही है.

वायरल वीडियो पर लगातार हो रही कार्रवाई
आए दिन सोशल मीडिया पर युवाओं के हथियार लहराते एवं हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल होता है, जिस पर भी टीम लगातार कार्रवाई कर रही है. हाल ही के दिनों में ही सीतामढ़ी पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर हथियार लहराते वाले युवक पर कार्रवाई करते हुए उसे हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया. वहीं, सिवान जिले में आर्केस्ट्रा के दौरान पिस्तौल लहराते हुए युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसके बाद पुलिस मामले की जांच करते हुए कार्रवाई की और अगले दिन ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
फर्जी अकाउंट को चिन्हित कर सबपर की जा रही एफआईआर
हाल के दिनों में काफी मात्रा में फर्जी एप्लीकेशन और सोशल मीडिया अकाउंट को बंद करवाए गए हैं. वहीं कई सोशल साइट्स पर मामले भी दर्ज किए गए हैं. आर्थिक अपराध इकाई की टीम द्वारा पिछले 3 महीने में सोशल मीडिया सेंटर टीम द्वारा 300 से अधिक फर्जी अकाउंट को चिन्हित कर आर्थिक अपराध इकाई को भेजा गया है, जिस पर कार्रवाई करते हुए कई अकाउंट को बंद करा दिया गया. वहींं कई अकाउंट पर एफआईआर दर्ज की गई है.

आप भी बताइए ऐसे लोगों के बारे में, सोशल मीडिया की टीम करेगी हेल्प
गौरतलब हो कि सोशल मीडिया साइट पर कोई भी आम व्यक्ति भी अपनी शिकायत कर सकता है, जिस पर बिहार पुलिस की सोशल मीडिया टीम द्वारा कार्रवाई की जाती है. इन दिनों 2024 का लोकसभा चुनाव भी चल रहा है जिसको लेकर सोशल मीडिया सेंटर की टीम 24 घंटे अलर्ट मोड पर काम कर रही है. इस बीच चुनाव से संबंधित भी गलत खबर फैलाने वालों पर लगातार पैनी नजर रखी जा रही है. वहीं राज्य में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव को संपन्न करने के लिए पुलिस मुख्यालय की ओर से कई निर्देश भी जारी किए गए हैं.