पटना : बिहार में प्राथमिक शिक्षकों की नियोजन प्रक्रिया अगले महीने से शुरू हो जाएगी। शिक्षकों के नियोजन के लिए काउंसिलिंग का शिड्यूल जारी किया गया है। शिक्षा विभाग की ओर से जारी शिड्यूल के अनुसार 14 दिसंबर से अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग शुरू हो जाएगी। बता दें सूबे में 14 हजार शिक्षकों के पदों पर बहाली होनी है। पंचायत चुनाव की वजह से 12 दिसंबर तक शिक्षकों की काउंसिलिंग स्थगित की गई थी। सूबे की 9 हजार नियोजन में से 1300 इकाइयों में 14 हजार शिक्षकों की भर्ती की काउंसिलिंग होनी है। बिहार प्राथमिक शिक्षा निदेशालय ने यह शिड्यूल जारी किया है। निदेशालय ने सभी जिलाधिकारियों से सुझाव मांगे थे, तभी पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गई और शिक्षक नियोजन की काउंसिलिंग स्थगित कर दी गई थी।
टीएमबीयू के स्नातक पार्ट-1 की कॉपियों की मूल्यांकन इसी हफ्ते से
तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) के स्नातक प्रथम वर्ष की परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य इसी हफ्ते से शुरू हो जाएगा। टीएनबी और मारवाड़ी कॉलेज केंद्र के प्राचार्य को मूल्यांकन से जुड़ी सूचनाएं दी गईं हैं। मूल्याकंन करने वाले शिक्षकों की सूची भी प्राचार्य को दे दी गई है। सूत्रों के अनुसार एक से दो दिनों के अंदर अन्य जरूरी प्रक्रिया पूरी होने के बाद मूल्यांकन कार्य शुरू हो जाएगा। टीएमबीयू के प्रतिकुलपति प्रो. रमेश कुमार ने बताया कि मूल्यांकन और रिजल्ट का प्रकाशन तेजी से किया जाएगा। बता दें विद्यार्थियों द्वारा विश्वविद्यालय प्रशासन पर कॉपी का मूल्यांकन जल्द कराने को लेकर दबाव बनाया जा रहा था। इसी बीच दीपावली और छठ की छुट्टी होने के कारण कॉपियों का मूल्यांकन कार्य शुरू नहीं हो सका था।