Akshat Seva Sadan-Dr Amulya Kumar Singh-Bihar Aaptak

लायंस क्लब पाटलिपुत्र आस्था के शिविर में मरीजों की हुई नि:शुल्क डायबिटीज जांच

पटना : विश्व मधुमेह जागरुकता सप्ताह के उपलक्ष्य पर बुधवार को लायंस क्लब पाटलिपुत्र आस्था ने यारपुर स्थित अक्षत सेवा सदन में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया। इस स्वास्थ्य शिविर का आयोजन पटना के वरिष्ठ हड्‌डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अमूल्या सिंह के नेतृत्व में किया गया।

लायंस क्लब पाटलीपुत्र आस्था के अध्यक्ष डॉ. सुमन कुमार की मौजूदगी में डॉ. राणा एसपी सिंह, वरिष्ठ फिजिशन ने लोगों को चिकित्सकीय सलाह दी। इस दौरान डॉ. पीयूष सिंह, डॉ. सुकृत प्रकाश, डॉ. उपेंद्र मिश्रा ने अपना बहुमूल्या योगदान दिया।

वोकार्ड की मदद से नि:शुल्क डायबिटीज जांच, एचबिएवनसी और दवा का वितरण किया। लायंस क्लब पाटलीपुत्र आस्था द्वारा 14 नवंबर से 21 नवंबर तक नि:शुल्क डायबिटीज जांच शहर की अलग-अलग जगहों पर की जा रही है। लोगों ने इस नि:शुल्क शिविर का लाभ उठाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *