पटना : बिहार अब अनलॉक की ओर बढ़ चुका है। पांच मई से लागू लॉकडाउन में मंगलवार को मुख्यमंत्री ने काफी छूट दी है। आपदा प्रबंध समूह की बैठक के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बताया कि अब दुकानें सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक खुलेंगी। जबकि नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा। सरकारी और निजी कार्यालय 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ शाम 4 बजे तक खुलेंगी। सीएम नीतीश कुमार ने अपने ट्वीट में लिखा- लॉकडाउन से कोरोना संक्रमण में कमी आई है। अत: लॉकडाउन खत्म करते हुए शाम 7 बजे सुबह 5 बजे नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा। 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ सरकारी एवं निजी कार्यालय शाम 4 बजे तक खुलेंगे। दुकान खुलने की अवधि शाम 5 बजे तक बढ़ी है।
स्कूल और कॉलेज रहेंगे बंद
मुख्यमंत्री ने एक और ट्वीट किया। इसमें लिखा-ऑनलाइन शिक्षण कार्य किए जा सकेंगे। निजी वाहन चलने की अनुमति रहेगी। यह व्यवस्था अगले एक सप्ताह तक रहेगी। अभी भी भीड़भाड़ से बचने की जरूरत है। स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि नई व्यवस्था अगले एक हफ्ते तक लागू रहेगी। एक हफ्ते के बाद फिर आपदा प्रबंध समूह की बैठक होगी। उसके बाद छूट की सीमा बढ़ाई जा सकती है।
कोविड गाइडलाइन की मॉनिटरिंग करेंगे डीएम
मुख्यमंत्री ने कहा कि सूबे में कोविड-19 से जुड़ी सभी गाइडलाइन का पालन सभी डीएम अपने-अपने जिले में कराएंगे। गाइडलाइन की मॉनिटरिंग वो अपने स्तर से करेंगे। जिलों में धारा 144 लागू कराने की जिम्मेदारी होगी। बता दें सूबे में लॉकडाउन को 4 बार बढ़ाया जा चुका है। अब आठ जून को यह खत्म हो गया।