Bihar में खत्म हुआ Lockdown, पर जारी रहेगा Night Curfew, पढ़िए अभी भी क्या रहेंगी बंदिशें!

पटना। बिहार सहित देशभर में कोरोना की रफ्तार अब कम हो गई है। जहां एक दिन में चार लाख मामले सामने आते थे, वो अब महज हजारों में आने लगे हैं। बिहार में भी अब एक हजार से नीचे ही मामले दर्ज किए जा रहे हैं। ऐसे में नीतीश कुमार ने बड़ा फैसला लिया है। लगभग एक महीने से राज्य में लगा लाॅकडाउन अब खत्म कर दिया गया है। हालांकि नाइट कर्फ्यू अभी जारी रहेगा।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को खुद इस संबंध में ट्वीट कर लोगों को जानाकरी दी। मुख्यमंत्री ने कहा है कि बिहार में अब लॉकडाउन को खत्म करते हुए नाइट कर्फ्यू लागू रखा जाएगा। बिहार में लॉकडाउन खत्म होने के बाद अनलॉक की प्रक्रिया में अब सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक दुकानें खुलेंगी। जबकि शाम 7 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा। इसके अलावा सरकार ने सरकारी कार्यालयों के साथ-साथ निजी कार्यालयों को भी खोलने का आदेश जारी कर दिया गया है। अब प्राइवेट ऑफिस भी शाम 4 बजे तक खुल पाएंगे, दफ्तरों के बंद होने के एक घंटे बाद यानी 5 बजे तक दुकानें खुली रहेंगी।

राज्य सरकार के अनुसार अब लोगों के निजी वाहन चलने की भी इजाजत दी गई है। हालांकि सरकार ने अगले एक हफ्ते के लिए इस व्यवस्था को लागू किया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि अभी भी भीड़ से बचने की जरूरत है। बिहार में शिक्षण संस्थानों पर पाबंदी अभी लागू रहेगी। ऑनलाइन तरीके से ही शिक्षण कार्य चलेंगे। सूत्रों के अनुसार अगर एक सप्ताह तक सबकुछ सामान्य रहा, तो नाइट कर्फ्यू हटा दिया जाएगा, वरना अभी जारी रहेगा।

बिहार में लॉकडाउन खत्म होने के बाद अनलॉक की प्रक्रिया में अब सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक दुकानें खुलेगी। इस संबंध में सरकार की ओर से जारी नई गाइडलाइन के मुताबिक सभी दुकानें अब एक दिन बीच कर खोली जा सकती हैं। हालांकि संबंधित जिले के डीएम इस संबंध में आदेश जारी करेंगे कि कौन सी दुकानें किस दिन खुलेंगी।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण ने बताया कि फिलहाल शिक्षण का काम ऑनलाइन मोड में होगा। शिक्षण और धार्मिक संस्थानों के खोले जाने पर अभी रोक लागू रहेगी। लॉकडाउन से कोरोना संक्रमण में कमी जरूर आई है लेकिन अभी भी हालात ऐसे नहीं है कि सभी पाबंदियों को खोल दिया जाए।

Apparel India Patna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *