पटना : रांची में बीजेपी नेता के बेटे ने सुसाइड कर लिया है। युवक के कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र निवासी और बीजेपी नेता अरुण पांडेय के बेटे राहुल पांडेय ने अपने कमरे में लगे पंखे से झूलकर जान दे दी। परिजनों ने बताया कि वह सोमवार की रात को पूरे परिवार के साथ खाना खाया था और फिर अपने कमरे में सोने चला गया था। मंगलवार की सुबह जब उसके पिता मॉर्निंग वॉक से लौटे और उसे जगाने गए तो वह दरवाजा नहीं खोला। काफी देर तक दरवाजा नहीं खोले जाने पर परिजनों ने दरवाजा तोड़ा तो देखा कि वह पंखे से झूल रहा है। परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पैसे के विवाद में एक शख्स की हत्या
बिहार के मुजफ्फरपुर में पैसे के विवाद में एक शख्स की हत्या कर दी गई है। जिले के कांटी थाना क्षेत्र अंतर्गत पहाड़पुर ओवरब्रिज के पास मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी रेल लाइन पर शव मिला है। मृतक का गला धर से अलग है। शव की शिनाख्त नेपाल के वीरगंज निवासी 40 वर्षीय मो. मुमताज के रूप में हुई है। मुमताज कचरा गोदाम में काम करता था। उसकी पत्नी नुरुशा खातून ने बताया कि पैसे के लेन-देन के विवाद में उसके पति की हत्या की गई है। कांटी थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन चल रही है। हत्या करने वाले को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। परिजनों की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।