पटना : विधानसभा चुनाव के बीच बिहार की कानून व्यवस्था की पोल खुल रही है। शनिवार को शिवहर में उम्मीदवार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसी दिन गया में जाप के टिकट पर चुनाव लड़ रहे नेता पर फायरिंग हुई और अब भाजपा की महिला प्रदेश मंत्री को धमकियां मिल रही हैं। प्रदेश मंत्री अमृता भूषण को रविवार की सुबह 10 बजे से लगातार धमकियां दी जा रही हैं। महिला नेता से पैसे की मांग की जा रही है और नहीं दिए जाने पर फोन करने वाले उठा लेने की धमकी दे रहे हैं। पीड़िता ने साइबर सेल में ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
इन नंबरों से आ रहे व्हाट्सएप मैसेज
भाजपा की महिला नेता अमृता भूषण को अलग-अलग नंबरों से व्हाट्सएप पर मैसेज आ रहे हैं। उन्होंने साइबर सेल में जो जानकारी दी है, उसके मुताबिक उन्हें 7292885504, 9534665772 नंबर से धमकी भरे व्हाट्सएप मैसेज आ रहे हैं। इन नंबरों से गंदी-गंदी गालियां दी जा रही हैं और पैसे की मांग की जा रही है। पुलिस इन नंबरों को ट्रेस करने और इनके यूजर्स का पता लगाने में जुटी है।