पटना : बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 562 पदों पर बहाली के लिए आवेदन मांगा है। आयोग इस बहाली के माध्यम से 14 विभागों के 562 पदों पर भर्ती करेगा। यह भर्ती बीपीएससी 66वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा के तहत होगी। इसके लिए आवेदन 28 सितंबर से लिया जाएगा। इस दिन ही आयोग की वेबसाइट पर लिंक मिलेगा। जिन पदों पर बहाली होनी है, उनमें गृह विभाग में पुलिस उपाधीक्षक-34, जिला समादेष्टा-2, काराधीक्षक-3, वाणिज्य कर विभाग में राज्य कर आयुक्त-14, निर्वाचन विभाग में अवर निर्वाचन पदाधिकारी-2, श्रम संसाधन विभाग में नियोजन पदाधिकारी-5, गन्ना उद्योग विभाग में ईख पदाधिकारी-5, गृह विभाग में प्रोबेशन पदाधिकारी-19, परिवहन विभाग में अपर जिला परिवहन पदाधिकारी-30, नगर विकास व आवास विभाग में नगर कार्यपालक पदाधिकारी-15, खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण विभाग में आपूर्ति निरीक्षक-157, श्रम विभाग में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी-51, राजस्व व भूमि सुधार विभाग में राजस्व अधिकारी-66, पंचायती राज विभाग में प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी-162 बहाल होंगे।
2 घंटे की होगी प्रारंभिक परीक्षा
बीपीएससी ने इस बार आवेदन के नियमों में थोड़ा बदलाव किया है। अब रजिस्ट्रेशन, शुल्क और आवेदन ये तीनों प्रक्रिया एक साथ होगी। इसके अलावा परीक्षा दो घंटे की होगी, जिसमें 150 सवाल पूछे जाएंगे। इस बहाली से जुड़ी किसी तरह की जानकारी के लिए आयोग के हेल्पलाइन नंबर 0612-2215795 और 9297739013 पर कॉल कर सकते हैं। अहम बात है कि इस बार कुल पदों में 169 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। इनमें 11 पद स्वतंत्रता सेनानियों के पोते-पोतियों और नाती-नातिन के आरक्षित हैं।