पटना : राजधानी पटना में एक भाई ने अपने भाई की हत्या कर दी। जमीन विवाद में आलमगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पीरबैस मोहल्ले में मो. अब्बास उर्फ बासू के 25 वर्षीय बेटे मो. दानिश की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई। घटना से आक्रोशित परिजनों से अशोक राजपथ को जाम कर दिया। पीड़ित परिजनों ने सड़क पर शव रखकर घंटों प्रदर्शन किया। जाम बढ़ता देखकर आलमगंज पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराया। पीड़ित परिजनों ने बताया कि उनके घर के पीछे दानिश के चाचा मो. नसीम का घर है। नसीम के बेटे बंटी ने दानिश के पेट में चाकू मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि हत्या मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
दवा व्यवसायी की हत्या के आरोपी ने किया सरेंडर
दवा व्यवसायी वीरेंद्र यादव की हत्या के आरोपी नीतीश कुमार उर्फ कल्लू ने गुरुवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया। कल्लू पटना एयरपोर्ट की माली गली में रहता है। इससे पहले 19 अप्रैल को मुख्य आरोपी धीरज कुमार ने कोर्ट में सरेंडर किया था। तब से पुलिस कल्लू की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी। पुलिस की दबिश बढ़ने के बाद उसे गुरुवार को कोर्ट में सरेंडर किया। पुलिस की पूछताछ में कल्लू ने बताया कि वह धीरज के साथ मिलकर शास्त्रीनगर में गैंग चलाते हैं। ये दोनों दवा दुकानदारों से रंगदारी वसूलते थे। फरवरी में आईजीआईएमएस के गेट नंबर 2 के पास बाइक अपराधियों ने दवा वीरेंद्र की हत्या की थी। वीरेंद्र ने इन दोनों को 25 हजार रुपए की रंगदारी मांगी थी। वीरेंद्र ने रंगदारी देने से इंकार किया था, इसलिए उसकी हत्या कर दी थी।
गया में युवक की हत्या कर पेड़ से लटकाया
गया जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत गोविंदपुर गांव में अपराधियों ने 32 वर्षीय युवक की हत्या कर दी। हत्या के बाद अपराधियों ने शव को पेड़ से लटका दिया। मृत युवक की पहचान विपिन कुमार के रूप में हुई है। पीड़ित परिवार वालों ने गांव के ही आठ युवकों को नामजद आरोपी बनाया है। थाने में दिए आवेदन के अनुसार जमीन विवाद में गांव के संजय यादव के साथ विवाद हुआ था। इसके बादा कल रात से विपिन घर नहीं लौटा।
सीवान में युवक की हत्या कर शव कुएं में डाला
सीवान जिले के जीरादेई थाना क्षेत्र अंतर्गत रेपुरा गांव में 22 वर्षीय युवक की हत्या कर दी गई। हत्या के बाद उसके शव को कुएं में डाल दिया। शव की शिनाख्त सूर्यभान सिंह के बेटे सिद्धार्थ कुमार सिंह के रूप में हुई है। पीड़ित परिवार वालों ने बताया कि सिद्धार्थ को गांव के कुछ युवकों ने देर शाम पबजी खेलने के लिए बुलाया था। इसके बाद से सिद्धार्थ को फोन स्वीच ऑफ आ रहा था।