सासाराम में बस पलटी, 5 साल के बच्चे और महिला की मौत, छह यात्री घायल

पटना : सासाराम में बस पलटने से उसमें सवार दो यात्रियों की मौके पर मौत हो गई है। मरने वालों में पांच साल का बच्चा और एक महिला हैं। जबकि छह यात्री गंभीर रूप से जख्मी हैं। घायलों का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। बताया जाता है कि बस सासाराम से तिलौथी जा रही थी, तभी तिलौथी के लेवरा में बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। जबकि बस चालक और मालिक के खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया चल रही है।

बेगूसराय में बाइक सवार दंपति और बच्चे को रौंदा
इधर, बेगूसराय जिले में तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार दंपति और बच्चे को रौंद डाला, जिसमें गर्भवती की मौत हो गई। वहीं, मृत महिला के पति और बच्चे की गंभीर स्थिति है। दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना तेघड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत मरसैती एनएच-28 के पास की है। मृत महिला की शिनाख्त बछवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत रानी गांव निवासी रामबाबू राय की पत्नी मानती देवी के रूप में हुई है। तीनों बाइक से बलिया जा रहे थे, तभी मरसैती के पास वाहन ने टक्कर मार दी।

ग्रामीणों ने एचएन-28 किया जाम
बाइक सवार परिवार को वाहन द्वार रौंदे जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने उग्र प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने एनएच-28 को जाम कर दिया और पुलिस-प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। वाहनों के आवागमन नहीं होने के कारण जाम की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों को समझाकर हटाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *