बक्सर का घूसखोर डॉक्टर हुआ बर्खास्त, समस्तीपुर में कोरोना विस्फोट

पटना : बक्सर जिले के सिमरी में पदस्थापित डॉ. सदाशिव पांडेय की सेवा बर्खास्त कर दी गई है। नीतीश कैबिनेट की बैठक में डॉक्टर की सेवा बर्खास्तगी पर मुहर लगी। बता दें पटना निगरानी की टीम ने डॉ. सदाशिव को घूस लेते हुए पकड़ा था। इधर, समस्तीपुर में कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय में सात छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. रमेश चंद्र श्रीवास्तव ने छात्रों के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी है। डॉ. रमेश चंद्र ने बताया कि हॉस्टल के सभी छात्रों की कोरोना जांच कराई जा रही है। इसके अलावा 12 अप्रैल तक सभी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। सभी बैच के क्लास को भी रद्द किया गया है। दूसरी ओर संक्रमित छात्रों की समुचित देखरेख और इलाज कराया जा रहा है।

कोरोना बढ़ता देख बिहार में ही परीक्षा केंद्र देने की मांग
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखकर रेलवे भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों ने प्रदेश में भी परीक्षा केंद्र दिए जाने की मांग की है। एनटीपीसी के छठे चरण की परीक्षा एक अप्रैल से आठ अप्रैल तक होनी है। परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी हो गया है। हजारों अभ्यर्थियों का सेंटर दूसरे राज्यों में दिया गया है। ऐसे में इन सेंटर का विरोध शुरू हो गया है। अभ्यर्थियों ने रेल मंत्रालय को पत्र लिखकर प्रदेश में परीक्षा केंद्र दिए जाने की मांग की है। परीक्षा राजस्थान के नौ शहरों में होनी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *