कॅरियर अलर्ट : बीपीएससी 64वीं मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी, यहां देखें परिणाम

पटना : बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 64वीं संयुक्त मुख्य लिखित परीक्षा का परिणाम गुरुवार को जारी कर दिया गया। बीपीएससी ने अपनी वेबसाइट पर रिजल्ट जारी किया है। आयोग ने सफल 3799 अभ्यर्थियों का रिजल्ट रौल नंबर के साथ bpsc.bih.nic.in पर अपलोड किया है। सभी सफल अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया है। इस भर्ती के माध्यम से 24 विभागों के रिक्त पदों को भरना है। बता दें 64वीं संयुक्त मुख्य लिखित परीक्षा 12 अगस्त से 14 अगस्त 2019 में हुई थी।

सीटों और केटेगरी वाइज जानें सफल अभ्यर्थियों की संख्या
बीपीएससी 64वीं संयुक्त मुख्य लिखित परीक्षा में सामान्य कोटि की 755 सीटों के लिए 1953, अनुसूचित जाति की 248 सीटों के लिए 631, अनुसूचित जनजाति की 10 सीटों के लिए 26, अत्यंत पिछड़ा वर्ग की 270 सीटों के लिए 698, पिछड़ा वर्ग की 133 सीटों के लिए 367 और पिछड़े वर्ग की महिला सीटों की 49 सीटों के लिए 124 अभ्यर्थी सफल हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *