कॅरियर अलर्ट : अक्टूबर में 3 दिन होगी बीपीएससी 65वीं की मेंस परीक्षा

पटना : बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 65वीं मेंस परीक्षा अक्टूबर में होगी। परीक्षाएं 13, 14 और 16 अक्टूबर को होंगी। पहले में यह परीक्षा 4, 5 और 7 अगस्त को होनी थी, जिसे स्थगित कर दिया गया था। बता दें कि पीटी परीक्षा पिछले साल 15 अक्टूबर को हुई थी, जिसका रिजल्ट इस साल छह मार्च को जारी हुआ था। इसमें 6517 परीक्षार्थी सफल हुए थे। इन्हें मेंस परीक्षा देने का मौका मिला है। गौरतलब है कि इस बहाली के जरिए विभिन्न विभागों में 434 पदों को भरा जाएगा। बीपीएससी ने 4 जुलाई 2019 को नोटिफिकेशन जारी किया था।

120 अंकों का इंटरव्यू भी होगा
बीपीएससी की मेंस परीक्षा में तीन विषय से सवाल पूछे जाएंगे। इसमें दो विषय अनिवार्य होंगे। सामान्य हिंदी 100 अंकों के दो पेपर होंगे। एक पेपर 300 अंकों का होगा। ऐच्छिक विषय में एक पेपर होगा। यह 300 अंकों का रहेगा। सामान्य हिंदी में पास मार्क 30 अंकों का है। हालांकि मेरिट में इसे नहीं जोड़ा जाएगा। मेंस परीक्षा में मिले अंकों के आधारर पर मेरिट लिस्ट बनेगी और फिर सफल परीक्षार्थियों का इंटरव्यू होगा। इसमें 120 अंक के मिलेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *