पटना : नीतीश कुमार के एक और विधायक पर हत्या का केस दर्ज हो गया है। पश्चिम चंपारण में कुछ दिन पहले पूर्व जिला पार्षद की हत्या हुई थी। इसी मामले में पुलिस ने विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह समेत तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। नौरंगिया थाने में वाल्मीकिनगर से जदयू विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह पर मामला दर्ज हुआ है। एसडीपीओ कैलाश प्रसाद ने बताया कि हत्या का कारण ठेकेदार का विवाद है। कैलाश ने कहा कि मामले की जांच चल रही है। इन्होंने बताया कि नौरंगिया के सिरिसिया चौक पर अपराधियों ने पूर्व जिला पार्षद दया वर्मा को गोलियों से भून डाला था। दहशत फैलाने के लिए अपराधियों ने कई राउंड फायरिंग भी की थी।
स्पेशल टीम कर रही मामले की जांच
एसडीपीओ कैलाश प्रसाद ने बताया कि हत्या के मामले की जांच के लिए एक स्पेशल टीम का गठन किया गया है। यह टीम सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच कर रही है। वहीं, विधायक पर हत्या का आरोप लगने के बाद क्षेत्र में गहमागहमी का माहौल है। एसडीपीओ ने कहा कि जो भी दोषी होंगे, उन पर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।