कन्हैया ने नीतीश कुमार के सबसे करीबी मंत्री से की मुलाकात

पटना : जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष और वामपंथी नेता कन्हैया कुमार ने सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सबसे करीबी मंत्री से मुलाकात की। कन्हैया ने मंत्री अशोक चौधरी से उनके आवास पर मुलाकात की। दोनों ने साथ तस्वीर भी खिंचाई। जिसके वायरल होने के बाद राजनीतिक अटकलें तेज हो गईं हैं। हालांकि कन्हैया और अशोक चौधरी ने इसे औपचारिक मुलाकात बताई। बता दें हाल में नीतीश के कैबिनेट का विस्तार हुआ है। ऐसे में राजनीतिक अटकलें तेज होना स्वभावित है। बता दें बीते लोकसभा चुनाव में कन्हैया ने बेगूसराय से चुनाव लड़ा था। हालांकि जीत बीजेपी उम्मीदवार गिरिराज सिंह की हुई थी, लेकिन कन्हैया की दावेदारी मजबूत थी।

लोजपा सांसद ने सीएम नीतीश से की मुलाकात
इधर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से लोजपा सांसद चंदन सिंह ने मुलाकात की। नवादा से सांसद चंदन ने नीतीश से मुलाकात को औपचारिक बता रहे हैं। उनकी पार्टी का भी कहना है कि चंदन क्षेत्र के विकास के मुद्दे पर मुख्यमंत्री से मुलाकात की है। इसमें कोई राजनीतिक उलटफेर की गुंजाइश नहीं है। लोजपा के प्रवक्ता अशरफ अंसारी ने कहा कि सामान्य भेंट है और इसको कोई दूसरे नजरिया नहीं देना चाहिए। बता दें विधानसभा चुनाव के पहले से लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान लगातार नीतीश पर हमलावार रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *