पटना : एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच के लिए सीबीआई टीम शनिवार की दोपहर दिवंगत एक्टर के घर पहुंची। सीबीआई टीम अपने साथ सुशांत के कुक नीरज, दीपेश सावंत और उनके दोस्त सिद्धार्थ पिठानी को भी साथ लाई है। जांच टीम सुशांत की मौत का सीन री-क्रिएट करेगी। इसके लिए दिल्ली से फॉरेंसिंक टीम भी आई है। साथ ही अधिकारियों की एक टीम कूपर हॉस्पिटल गई। जहां सुशांत की अटॉप्सी करने वाले डॉक्टरों से सवाल-जवाब किया जा रहा है। बता दें सीबीआई की टीम केस की आरोपी और सुशांत की गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती से भी पूछताछ कर सकती है। इतना ही नहीं सीबीआई ने बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुंचकर सुशांत की ऑटोप्सी रिपोर्ट पुलिस से पूछी की ऑटोप्सी रिपोर्ट के लिए दूसरे एक्सपर्ट्स से क्यों नहीं बात की गई।
14 जून को सुशांत अपने घर में मिले थे मृत
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को बांद्रा स्थित अपने घर में मृत मिले थे। तब यह बात सामने आई थी कि सुशांत ने सुसाइड किया है। उनके डिप्रेशन में होने की बात भी बताई गई थी, लेकिन उनके परिवारवाले और फैंस की मांग पर बिहार सरकार ने मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश की, जिसे केंद्र सरकार की मंजूरी मिलने के बाद केस सीबीआई के पास गई है। मामले में सीबीआई ने अपनी जांच शुरू कर दी है।