पटना : पटना एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइंस के स्टेशन मैनेजर रूपेश सिंह की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने अपराधी को गिरफ्तार कर लिया और उसने अपना जुर्म भी कबूल लिया है, लेकिन किसी को भी पुलिस के खुलासे पर भरोसा नहीं है। यही कारण है कि रूपेश हत्याकांड की जांच सीबीआई से करानी की हो रही है। पूर्व मंत्री और पूर्व विधायकों का एक ग्रुप गुरुवार को राज्यपाल से मिला। पूर्व मंत्री रामजतन सिन्हा, पूर्व सांसद अरुण कुमार, अजीत कुमार, सुरेश शर्मा, बीना साही आदि राज्यपाल से मिलकर हत्याकांड की सीबीआई जांच कराने की मांग की। इन लोगों ने कहा कि पुलिस ने मनगढ़ंत कहानी सुनाई है।
परिजनों को सुरक्षा व सरकारी नौकरी देने की मांग
नेताओं के इस ग्रुप ने राज्यपाल फागू चौहान से रूपेश के परिजनों को सुरक्षा देने की मांग की। साथ ही घर के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की। इसके अलावा 25 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग की। बीजेपी के पूर्व महामंत्री सुधीर शर्मा ने कहा कि सीबीआई जांच कराने के बाद पूरा मामला साफ हो जाएगा।