कैबिनेट विस्तार में जदयू कोटे से ये बनेंगे मंत्री, एससी-एसटी के साथ राजपूत कोटे का रखा जाएगा ख्याल

पटना : बिहार कैबिनेट का विस्तार जल्द होने वाला है। माना जा रहा है कि इस हफ्ते में कैबिनेट विस्तार हो भी जाए। ऐसे में जदयू कोटे से मंत्री बनाए जाने की दौर में कई नेता शामिल हैं। इस बार भी जदयू एससी-एसटी कोटे से मंत्री बनाए जाने के साथ राजपूत नेताओं को भी मंत्री बनाएंगे। जदयू सूत्रों के अनुसार पार्टी बीजेपी के मुकेश सहनी के जवाब में अतिपिछड़ा कोटे से पूर्व मंत्री मदन सहनी को मंत्री बना सकता है। इसके अलावा एमएलसी भीष्म सहनी को भी मंत्री बनाए जाने की चर्चा चल रही है। वहीं, दलित कोटे से जदयू अपने पुराने और खास महेश्वरी हजारी को मंत्री पद से दे सकता है। महेश्वरी पूर्व में भी मंत्री रह चुके हैं। बसपा से जदयू में शामिल हुए जमा खां को मुस्लिम कोटे का ख्याल रखकर जदयू मंत्री बना सकता है।

राजपूत जाति से लेशी सिंह के नाम की चर्चा
जदयू ने इस बार पूर्णिया से विधायक और राजपूत नेता लेशी सिंह को मंत्रिमंडल करने का विचार किया है। इनके अलावाा वाल्मीकि नगर से दूसरी बार विधायक बने रिंकू सिंह के भी नाम की चर्चा है। जमुई के चकाई विधायक और निर्दलीय प्रत्याशी सुमित सिंह के नाम पर मंथन चल रहा है, क्योंकि ये पार्टी में शामिल नहीं हैं। हालांकि चुनाव परिणाम आने के कुछ दिन बाद ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिले थे और माना जा रहा है कि सुमित के प्रति भी जदयू कुछ सॉफ्ट है। इनके पिता नरेंद्र सिंह जदयू से मंत्री रह चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *