पटना : चारा घोटाले के चाईबासा केस में पूर्व मुख्यमंत्री और राजद प्रमुख लालू प्रसाद को मिली जमानत के विरोध में सीबीआई सुप्रीम कोर्ट जाएगी। केस में नौ नवंबर को सुनवाई होनी और माना जा रहा है कि इस दिन लालू प्रसाद को जमानत मिल जाएगी। इससे पहले चाईबासा केस में कोर्ट में सीबीआई के वकील ने जमानत का विरोध किया था, लेकिन कोर्ट ने उनको जमानत दे दी थी। साथ ही लालू को 2 लाख रुपए जमा करने की बात कही थी। इसी फैसले के विरोध में सीबीआई सुप्रीम कोर्ट जाने वाली है। बता दें लालू प्रसाद को चारा घोटाले के देवघर और चाईबासा केस में जमानत मिल चुकी है। जबकि दुमका केस में जमानत मिलनी बाकी है।
23 दिसंबर 2017 से जेल में हैं लालू प्रसाद
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद चारा घोटाले के केस में 23 दिसंबर 2017 से जेल में हैं। इस बीच कई बार बीमार पड़े और रिम्स भर्ती हुए हैं। उनके वकील ने भी कोर्ट से जमानत दो बातों के आधार पर मांगा है। पहला लालू प्रसाद ने आधी सजा पूरी कर ली है और दूसरी बात इन्हें 15 तरह की बीमारियां हैं। इधर, लालू के छोटे बेटे और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार यह कह रहे हैं उनके पिता को 9 नवंबर को जमानत मिलेगी और 10 नवंबर को नीतीश कुमार की रिहाई होगी।