पीएम मोदी का ऐलान-छठ में नहीं रहेगी पाबंदी, बोले-मां तुम छठ की तैयारी करो

पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपनी चुनावी सभा में लोकआस्था के महापर्व छठ को लेकर बड़ा ऐलान किया। उन्होंने साफ कर दिया की छठ को लेकर पाबंदियां नहीं रहेंगी। पीएम ने कहा कि अरे मां! तुम चिंता नहीं करो। तुमने अपने बेटे को दिल्ली में बैठाया है। तुम छठ की तैयारी करो। मैं हूं ना। यह कहकर प्रधानमंत्री ने छठ पूजा को लेकर लोगों के संशय को दूर कर दिया है, क्योंकि दशहरे के आयोजन को लेकर लगाई गई पाबंदियों के बाद सभी को छठ को लेकर चिंता हो रही थी।

बता दें कोरोना वायरस के कारण इस साल कई पर्व-त्योहार पारंपरिक तरीके से नहीं मनाए जा सके हैं। ऐसे में नेम-निष्ठा के महापर्व छठ में लोग नियमों और परंपरा को नहीं तोड़ना चाह रहे थे। हालांकि दीपावली को लेकर सरकार पहले ही गाइडलाइन जारी कर चुकी है। दीपावली में बंदिशें रहेंगी।

तेजप्रताप और तेजस्वी पर साधा निशाना
सारण में चुनावी सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेजस्वी और तेजप्रताप पर निशाना साधा। पीएम ने कहा कि डबल युवराज अपनी कुर्सी बचाने में लगे हैं। डबल युवराज को बिहार के युवाओं की चिंता नहीं है। ये दोनों बस अपने परिवार, अपनी कुर्सी और अपना घर बचाने में लगे हैं।

बिहार की जनता डबल इंजन की सरकार को देख चुकी है और जानती है कि डबल युवराज की सरकार में भी जंगलराज होगा। यहां कोई भी कंपनी काम नहीं करना चाहेगी। पुल-पुलिया, सड़क और ओवरब्रिज बनाने का काम शुरू करने से पहले कंपनियां सोचेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *