केंद्र सरकार ने बदले कई नियम, आज से हुए लागू, जानें कहां होगा फायदा-किसमें नुकसान

पटना: केंद्र सरकार ने एक अक्टूबर से कई नियम बदल दिए हैं। इन बदले नियमों का सीधा असर आम लोगों की जेब पर पड़ेगा। अब टीवी के ओपन सेल के आयात पर 5 फीसदी कस्टम ड्यूटी लगेगी। इस कारण टीवी खरीदना महंगा होने वाला है। 32 इंच की टीवी के दाम 600 रुपए और 42 इंच की टीवी के दाम 1200-1500 रुपए तक बढ़ सकते हैं। इतना ही नहीं विदेश पैसे भेजने पर राशि के ऊपर पर 5 प्रतिशत टैक्स कलेक्टेड एट सोर्स की अतिरिक्त चार्ज लगने वाला है।

अब ये सुविधाएं मिलेंगी
इधर, बीमा नियाम इरडा के नियमों के अनुसार स्वास्थ्य सेवाएं पहले की अपेक्षा ज्यादा मिलेंगी। हेल्थ कवेरज के अलावा डेथ क्लेम पर भी अधिक फायदा होने वाले है। साथ ही प्रक्रिया भी आसान बना दी गई है। इसके अलावा अब ड्राइविंग लाइसेंस बनाना आसान होगा। इसके तहत कम दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी। वहीं, अब खुली मिठाइयों पर उसके इस्तेमाल की समय सीमा लिखना अनिवार्य कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *